किशनगंज :पुलिस द्वारा ठाकुरगंज से चोरी हुई बोलेरो पीकअप को 72 घंटे के अंदर दालखोला से किया गया बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /ठाकुरगंज

ठाकुरगंज थाना क्षेत्र से चोरी हुई बोलेरो पिकअप को पुलिस ने 72 घंटे के अंदर बरामद करने में सफलता हासिल किया है। मालूम हो की बीते 5 अक्टूबर की रात्रि को ठाकुरगंज बाजार वार्ड न0-10(सड़क किनारे) से बोलेरो पीकअप रजिस्ट्रेशन नं०- BR-37-GA 2973 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था ।जिसके बाद वाहन स्वामी के द्वारा थाने में लिखित आवेदन देकर वाहन के बरामदगी हेतु गुहार लगाई गई थी ।आवेदन प्राप्ति के बाद थाने में मामला दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया गया ।

एसपी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की
गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान, सी०सी०टी०वी० फुटेज, आसूचना संकलन विश्वस्त सूत्रों के सहायता से लगातार छापामारी की गई। जिसके फलस्वरूप उक्त पीकअप को दालकोला रेलवे स्टेशन के समीप अभियुक्त अजय पासवान पिता स्व० लाटविहारी पासवान सा०- करणदिधि थाना करणदिधि जिला- उतर दिनाजपुर के द्वारा रोड किनारे लगा कर भागने में सफल रहा टीम द्वारा पिकअप को सही सलामत हालत में दालकोला रेलवे स्टेशन के समीप मुख्य मार्ग (पश्चिम बंगाल) से बरामद कर लिया गया तथा बरामद पिकअप को वास्तविक वाहन स्वामी को सुपूर्द किया गया। वही अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।गठित टीम में थाना अध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ,कुंदन कुमार,विपिन कुमार,उत्तम कुमार कर्मकार सहित अन्य लोग शामिल थे।

किशनगंज :पुलिस द्वारा ठाकुरगंज से चोरी हुई बोलेरो पीकअप को 72 घंटे के अंदर दालखोला से किया गया बरामद