टेढागाछ/विजय कुमार साह
रविवार को भाजपा मंडल के मटियारी शक्ती केन्द्र अन्तर्गत नृत्यशाला गांव मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम सेवा पखवारा के तहत मंडल अध्यक्ष रवि कुमार दास कि अध्यक्षता मे मंदिर परिसर, व प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण मे साफ-सफाई कार्यक्रम कर लोगौं को जागरूक किया गया।
साथ ही लोगों को साफ-सफाई रखने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम को सफल संचालन करने मे पुर्व प्रखंड अध्यक्ष देव मोहन सिंह, लोकसभा विस्तारक मंटु कुमार बहादुरगंज विधान सभा विस्तारक जय प्रकाश यादव, पुर्व शक्ती केन्द्र प्रमुख बुधलाल, मंडल मंत्री शिवनारायण, वरिष्ठ पंचायत अध्यक्ष महादेव सिंह, किषटो राही सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में मौजूद थे।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 955