प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरक भाषणों से संकलित पुस्तकें ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ का हुआ विमोचन 

SHARE:

डेस्क:प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सफलतम दूसरे कार्यकाल के जून 2020 से मई 2021 और जून 2021 से मई 2022 तक की अवधि में उनके द्वारा दिए गए भाषणों और संबोधनों में से संकलित कर दो खण्डों में रचित पुस्तकों ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ का केंद्रीय सूचना और प्रसारण, खेल एवं युवा मामले के मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में लोकार्पण किया। इन पुस्तकों का प्रकाशन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रकाशन विभाग द्वारा किया गया है।

इस अवसर पर अपने संबोधन में केंद्रीय सूचना और प्रसारण, खेल एवं युवा मामले के मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सभी भाषण प्रेरक रहे हैं। उनके हर भाषण में बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उनमें से पुस्तक की रचना के लिए भाषणों का चुनाव करना चुनौतीपूर्ण कार्य रहा है। उन्होंने बताया कि इन पुस्तकों के एक खंड में 86 प्रेरक और दूसरे खंड में 80 प्रेरणादायी भाषणों का समावेश किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भाषणों में से महत्वपूर्ण विषयों पर उनके संबोधनों का संकलन किया गया है। उन्होंने कहा कि इनमें स्टार्टअप इंडिया, सुशासन, नारी शक्ति राष्ट्र शक्ति, आत्मनिर्भर भारत , जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जैसे विषयों पर माननीय प्रधानमंत्री के संबोधनों को समाहित किया गया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई