किशनगंज की शिक्षिका कुमारी गुड्डी ने बढ़ाया जिले का मान,शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति के हाथो होगी पुरस्कृत  

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज :शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेगी भारत सरकार तथा शिक्षकों के लिए यह सम्मान समारोह 5 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया है। बता दे की 5 सितंबर को देश के दूसरे राष्ट्रपति रहे डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को देश भर में शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

 इस दिन देश भर से चुने गए सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को राष्ट्रपति के द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित करने की परंपरा रही है। इसी सूची में बिहार के किशनगंज जिले की शिक्षिका कुमारी गुड्डी प्लस टू उच्च विद्यालय सिंघिया किशनगंज में पद स्थापित अंग्रेजी विषय की शिक्षिका को राष्ट्रपति से राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड मिलेगा।

जानिए कौन है शिक्षिका कुमारी गुड्डी।

 शहर की प्लस टू उच्च विद्यालय सिंघिया किशनगंज में पद स्थापित विगत 10 वर्षों से कार्यरत है। इनके मार्गदर्शन में छात्र एवं छात्राओं ने अनेक इनोवेशन किया है, करते आ रहे हैं और जिला राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पुरस्कार और अवार्ड मिल चुका है। इन्होंने छात्राओं के लिए माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर काफी कार्य किया है तथा ग्रामीण क्षेत्र में बच्चियों को आगे बढ़ाने में प्रमुख भूमिका निभाई है। शिक्षा विभाग के भी सारे कार्यों में इन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ अपना योगदान दिया है। जिला स्तर एवं राज्य स्तर प्रशिक्षिका के रूप में इन्होंने अपने जिले का नाम राज्य स्तर तक पहुंचाया है। शिक्षा के क्षेत्र में लगातार 26 वर्षों से नए-नए इनोवेशन करके तथा गतिविधि आधारित शिक्षण से राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहुंच बनाई है।शिक्षिका कुमारी गुड्डी को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होने की खबर जैसे ही परिजनों और शुभ चिंतकों को मिली उसके बाद खुशी की लहर उमड़ पड़ी।उनके इस सफलता पर जिले वासियों ने उन्हें बधाई दी है।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज की शिक्षिका कुमारी गुड्डी ने बढ़ाया जिले का मान,शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति के हाथो होगी पुरस्कृत