पूर्णिया प्रेस क्लब के द्वारा पत्रकार की हत्या के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च ,दो मिनट का मौन रखकर पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पूर्णिया। अररिया जिला के रानीगंज के दैनिक जागरण के पत्रकार विमल कुमार यादव की शुक्रवार को हुई निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार की शाम पूर्णिया प्रेस क्लब के तत्वावधान में कैंडिल मार्च जिला स्कूल मैदान से निकाला गया। इस मार्च में बड़ी संख्या में स्थानीय प्रिंट, इलेक्ट्राॅनिक और डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकार शामिल हुए। कैंडिल मार्च जिला स्कूल से निकलकर भट्ठा बाजार होते हुए आर.एन.साव चौक स्थित शहीद स्मारक पहुंचा।

जहां यह सभा में तब्दील हो गया। मार्च में शामिल पत्रकारों ने कंधे पर काला बिल्ला लगा रखा था। मार्च में कई सामाजिक संगठन के लोग भी शामिल हुए। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
कार्यक्रम के अंतिम में सभा को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने इस हत्याकांड पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हाल के दिनों में बिहार ही नहीं पूरे देश में पत्रकारों को साॅफ्ट टारगेट बनाया जा रहा है जो दुखद और चिंताजनक है। क्रमशः यह अभिव्यक्ति की आजादी पर खतरा है।

कहा कि विमल यादव की हत्या एक कायराना हरकत है जिसकी जितनी निंदा की जाय कम होगी। उन्होंने राज्य सरकार से हत्याकांड के दोषियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाने की मांग करते हुए मृतक के आश्रितों को 50 लाख रुपये देने की मांग की। वहीं प्रेस क्लब के संरक्षक सह सोनभद्र एक्सप्रेस के संपादक दीपक सिन्हा ‘दीपू’ ने कहा कि विमल यादव की हत्या से पूरा पत्रकार समुदाय मर्माहत है। यह राज्य की कानून व्यवस्था की विफलता का भी द्योतक है।

उन्होंने राज्य सरकार से महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की तरह पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की जरूरत बताया। कैंडिल मार्च में मिथिलेश कुमार सिंह, दीपक सिन्हा ‘दीपू’ मुकेश श्रीवास्तव, पंकज भारतीय,रोहित साहनी, अमित सिंह, मोहित पंडित, प्रवीण भदौरिया, धमेन्द्र लाठ, जुबेर आलम, राजेश झा, शरत साह, भूषण, रमाकांत सिंह, मनीष सत्यार्थी, अमित रंजन, राजीव, श्रवण कुमार आदि शामिल थे।
प्रेस क्लब के महासचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस हत्याकांड के विरोध में और कुछ अन्य मांगों को लेकर सोमवार को शहीद स्मारक आरएन साव चैक पर प्रेस क्लब द्वारा दिन के 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक शांतिपूर्ण धरना दिया जाएगा।

बायसी। पत्रकार विमल कुमार यादव की निर्मम हत्या के विरोध में बायसी अनुमंडल के चारों प्रखंड के पत्रकार ने अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी तोसी से मिल कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा। पत्रकारों ने मामले कि घोर निंदा की एवं हाथ काला पट्टी लगाकर दो मिनट मोन रख कर श्रद्धांजलि दी। मांग पत्र में मृतक के आश्रित को मुआवजा के तौर पर एक करोड़ की राशि, मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी एवं हत्या मामले में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध स्पीडी ट्रायल चलाकर मामले की सुनवाई की जाने की मांग की। वहीं पत्रकारों ने आत्मरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस देने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल से प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की। मौके पर सुबोध कुमार, मो तारीख, अरविंद कुमार, प्रमोद कुमार कर्ण, मारूफ आलम, अमित राज, विमल कुमार चैधरी, रौनक आलम, सूरज कुमार, हमराज आलम, दिलनवाज, अमीर नवाज, सनोज कुमार, शहनवाज आलम,वाजिद आलम, मनोज कुमार, शशांक रिंकू, इमरान आलम, एवं प्रकाश मोदक आदि मौजूद थे।

पूर्णिया प्रेस क्लब के द्वारा पत्रकार की हत्या के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च ,दो मिनट का मौन रखकर पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि