अररिया /अरुण कुमार
अररिया के रानीगंज में पत्रकार विमल यादव हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पत्रकार विमल यादव हत्याकांड की साजिश सुपौल और अररिया जेल में बंद अपराधियों ने रचि थी. सुपौल जेल में बंद रुपेश यादव और अररिया जेल में बंद क्रांति यादव ने हीं अपने साथियों के साथ हत्या की साजिश रची थी.
एसपी अशोक कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मृतक के पिता ने कुल 8 लोगो पर केस दर्ज करवाया है. इनमे 4 आरोपियों की गिरफ़्तारी कर ली गयी है वहीं दो मुख्य अभियुक्त माधव यादव और अर्जुन शर्मा अभी भी फरार है वहीं जेल में बंद दोनों अपराधियों को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है ।गौरतलब हो की शुक्रवार की सुबह को अपराधियों ने पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी थी ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 278






























