किशनगंज :पत्रकार विमल यादव की हत्या से पत्रकारों में आक्रोश । काला बिल्ला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दो मिनट का मौन रखकर पत्रकारों ने मृतक विमल यादव को दी श्रद्धांजलि

रिपोर्ट :अब्दुल करीम

अररिया के रानीगंज में पत्रकार विमल यादव की शुक्रवार को हुई हत्या से नाराज किशनगंज प्रेस क्लब के सदस्यों ने शनिवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान पत्रकारों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।वही दो मिनट का मौन रखकर पत्रकारों ने मृतक विमल यादव के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।पत्रकारों ने कहा की बिमल यादव के हत्यारों को स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी दिया जाए साथ ही उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी और पचास लाख रुपया मुआवजा दिया जाए यह उनकी मांग है ।

इस मौके पर प्रेस क्लब की अध्यक्ष सुखसागर नाथ सी ने कहा कि बीते 7 सालों में बिहार के अलग-अलग जिलों में साथ पत्रकारों की हत्या कर दी गई और कार्रवाई के नाम पर नीति झांसी पड़ रहा है इसलिए हमारी मांग है की तुरंत थे बिहार में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए जबकि वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल करीम ने कहा की आए दिन राज्य में पत्रकारों की हत्या हो रही है उसकी जितना निंदा की जाए कम है पत्रकार को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है ।

लेकिन पत्रकारों की सुरक्षा का ध्यान कोई नहीं देता इसलिए विमल यादव की हथियारों को तुरंत गिरफ्तार करते हुए स्पीडी ट्रायल चल कर उनके हत्यारे को फांसी दिया जाए और परिजन को नौकरी के साथ-साथ ₹50 लाख का मुआवजा प्रदान किया जाए।

किशनगंज :पत्रकार विमल यादव की हत्या से पत्रकारों में आक्रोश । काला बिल्ला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन