किशनगंज /सागर चन्द्रा
बेलवा से अपहृत युवक को पुलिस ने बंगाल से बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने एक अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी नूर आलम बंगाल के मालदा जिले के चांचल परशुरामपुर गांव निवासी बताया जाता है। जानकारी के अनुसार गत नौ अगस्त को टाउन थाना क्षेत्र के सारोगोरा बेलवा निवासी 25 वर्षीय अबरार आलम पिता इसराईल के अपहरण का मामला टाउन थाना में दर्ज किया गया था।
अनुसंधान के दौरान अपहृत अबरार आलम को बंगाल के मालदा के पास रखे जाने की सूचना मिली। बंगाल पहुंची किशनगंज पुलिस ने चांचल थाना पुलिस के सहयोग से अपहृत युवक को बरामद कर लिया और आरोपी नुर आलम को गिरफ्तार कर लिया।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 1,063