किशनगंज /सागर चन्द्रा
हत्या और एससीएसटी एक्ट के फरार छह आरोपियों ने गिरफ्तारी के भय से न्यायालय मे आत्मसमर्पण कर दिया। गत 14 मई को जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के पत्थरमाड़ा गाँव में दो पिकअप पर सवार होकर करीब 40-50 व्यक्ति हरवे हथियार से लैश होकर आये और आदिवासी ग्रामीणों को जाती सूचक गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।
इस दौरान बदमाशों ने गांव के 22 घरों को तोड़-फोड़ कर घरों को आग के हवाले कर दिया था। पत्थरपाड़ा मिर्जापुर निवासी कालोनी पाहन के लिखित शिकायत पर पोठिया थाना में आइपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ साथ एससीएसटी एक्ट के तहत कांड संख्या 110/23 दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।
इस बीच घटना में घायल वासुदेव मुण्डा की मौत ईलाज के क्रम हो गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी। पुलिस की गिरफ्तारी के भय से मामले के आरोपी फकीर अली, खिदिर शेख, जुम्मन अली, सुकुरउद्दीन, खलील और मशराफुल ने किशनगंज न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।