किशनगंज /दिघलबैंक/प्रणव मिश्रा
लगातार तीसरे सप्ताह भी आशा कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है।उसी क्रम में कार्यकर्ताओ ने अनोखा विरोध प्रदर्शन प्रारंभ किया है। गुरुवार को सभी आशा कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक पहुंचकर अपनी मांगों को सरकार से मनवाने के लिए अपने अपने हाथों पर मेहंदी से नारे लिखवाए। कार्यकर्ताओ ने मेंहदी से अपने हाथो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद,सीएम नीतीश कुमार मुर्दाबाद, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुर्दाबाद लिखवा कर विरोध जताया है।

आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार से अपनी सभी मांगों को मानने का अनुरोध किया है। आशाओं ने बताया कि यदि इस बार हमारी मांगे पूरी नहीं कर की जाती हैं तो हम हड़ताल को आगे भी जारी रखेंगे।मालूम हो की नौ सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है ।आशा कार्यकर्ताओं ने एक हजार में दम नहीं दस हजार से कम नहीं का नारा दिया है ।





























