किशनगंज /सागर चन्द्रा
सफर के दौरान लापता युवक को पुलिस ने जलपाईगुड़ी से बरामद कर लिया है। किशनगंज रेलवे स्टेशन के समीप से युवक के लापता होने का मामला सामने आया था। लापता युवक बाराकाल साई 07046 अप सिकंदराबाद – गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन के एस – 5 कोच मे सफर कर रहा था।
लेकिन सफर के दौरान किशनगंज रेलवेस्टेशन से वह लापता हो गया था। घटना के बाद लापता युवक के परिजनों ने किशनगंज पुलिस से संपर्क कर उन्हें घटना की जानकारी दी।
पुलिस भी मामले को संज्ञान में लेते हुए युवक की तलाश में जुट गई। हालांकि युवक के मोबाइल का लास्ट लोकेशन कैलटेक्स चौक के निकट पाया गया था।पुलिस आसपास के थानो से लगातार संपर्क कर रही थी। वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने लापता युवक को रेल पुलिस की मदद से जलपाईगुड़ी से बरामद कर लिया।
Post Views: 191