डेस्क:दिल्ली सेवा बिल राज्यसभा से पास हो गया।मालूम हो की विधेयक के पक्ष में जहा 131 वोट पड़े वही विरोध में 102 सदस्यों ने वोट किया ।गौरतलब हो की लोकसभा से यह विधयेक पहले ही पास हो चुका है।
हालाकि यह कयास लगाया जा रहा था की यह विधयेक राज्यसभा में पास नही होगा ।लेकिन बीजू जनता दल और वाईएसआर द्वारा समर्थन किए जाने के बाद राज्य सभा से यह विधेयक आसानी से पास हो गया। बिल पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों के बीच तीखी नोक झोंक भी हुई । खूब शेरो शायरी सदस्यों द्वारा किया गया ।लेकिन अंततः यह विधेयक राज्य सभा में पास हो गया।गौरतलब हो की बीते कई महीनो से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिल के विरोध में अलग अलग राज्यो में घूम कर समर्थन मांगा था।
सोमवार को विधयेक पास सीएम अरविंद केजरीवाल ने वीडियो संदेश जारी कर कहा की प्रधानमंत्री जी,ये काला क़ानून जनतंत्र के ख़िलाफ़ है, जनतंत्र को कमज़ोर करता है। अगर जनतंत्र कमज़ोर होता है तो हमारा भारत कमज़ोर होता है।उन्होंने कहा की पूरा देश समझ रहा है कि इस बिल के माध्यम से कैसे आप दिल्ली के लोगों के वोट की ताक़त को छीन रहे हैं।
दिल्ली के लोगों को ग़ुलाम और बेबस बना रहे हैं। उनकी सरकार को निरस्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा की मैं आपकी जगह होता तो कभी ऐसा नहीं करता। अगर कभी देश और सत्ता में चुनना हुआ तो देश के लिए सौ सत्ता क़ुर्बान। सत्ता तो क्या, देश के लिए सौ बार अपने प्राण भी क़ुर्बान। वही उन्होंने समर्थन देने वाली पार्टियों का आभार जताया है।
