किशनगंज :शिव मंदिर पोठिया के प्रांगण ने थाना अध्यक्ष ने किया वृक्षारोपण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया /इरफान

पोठिया थाना परिसर से सटे शिव मंदिर पोठिया के प्रांगण में मंदिर कमिटी के सदस्य एवं पोठिया थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार एवं सहकर्मी द्वारा मंदिर परिसर में पौधरोपण किया गया।इस संबंध में थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से मंदिर कमिटी के सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से मंदिर परिसर में पौधरोपण किया गया।

वहीं मंदिर समिति के संजय उपाध्याय ने कहा कि पौधारोपण करने से धरती हरी भरी होगी।इससे पर्यावरण भी शुद्ध होता है।लोगों को आगे आकर पौधारोपण करना चाहिए।इस अवसर पर शिव मंदिर कमिटी के संजय उपाध्याय,मनोज सिंह,संजीत साह,डी लोकनाथ,सहित कमिटी के सभी कार्यकर्त्ता आदि मौजूद रहें।

किशनगंज :शिव मंदिर पोठिया के प्रांगण ने थाना अध्यक्ष ने किया वृक्षारोपण