लापता युवक का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी,परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

विगत दिनों से गायब टंगटंगी निवासी 15 वर्षीय सरफराज आलम उर्फ नूर बाबू पिता मो. साबीर का शव बरामद किया गया। बहादुरगंज थाना क्षेत्र के टंगटंगी मरीया नदी किनारे से शव बरामदगी की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। शव की स्थिति को देखकर परिजनों ने हत्या उपरांत शव को पानी में फेंक देने की आशंका जताई। इस बीच देखते ही देखते मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जबकि परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन आक्रोशित लोग हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। विगत चार दिनों से पानी में पड़े रहने के कारण शव बुरी तरह से फूल गया था और उससे बदबू भी आने लगी थी। पुलिस की पहल पर एसएसबी की डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंची।

लेकिन उसे कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी। आखिरकार लोगों की मांग पर एसपी ने मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन कर दिया। जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हो गया। गुरुवार सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां चिकित्सकों की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम किये जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।

लापता युवक का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी,परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

error: Content is protected !!