किशनगंज /सागर चन्द्रा
स्थानीय रेलवेस्टेशन के रैक प्वाइंट के निकट एक व्यक्ति का शव पाया गया। प्लेटफार्म नंबर दो के पूर्वी भाग में 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़े रहने की सूचना के बाद स्टेशन परिसर में अफरातफरी का माहौल व्याप्तं हो गया।
आरपीएफ और रेल पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुट गए। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि किसी ट्रेन के चपेट में आने से उसका हाथ कट गया और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गई।
जबकि कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक को विगत कुछ दिनों से स्टेशन परिसर के आसपास देखा जा रहा था। वह भीख मांग कर अपना गुजर बसर करता था।
बहरहाल मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को अगले 72 घंटे तक के लिए सुरक्षित रख दिया गया। ताकि शव की शिनाख्त हो सके।