किशनगंज /प्रतिनिधि
बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के नव मनोनित उपाध्यक्ष नौशाद आलम का पटना से किशनगंज लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया। ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक, पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री तथा जनता दल (युनाइटेड) किशनगंज के जिलाध्यक्ष नौशाद आलम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
उपाध्यक्ष को बिहार में उप मंत्री का दर्जा प्राप्त है। उपाध्यक्ष नियुक्त होने के बाद पहली बार पटना से किशनगंज आगमन पर एनएच 327ई माराडंगा चौक पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मास्टर मुजाहिद आलम की अगुवाई में पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। पुर्व विधायक श्री मुजाहिद आलम ने कहा कि किशनगंज में अकलियतों के हौंसला अफजाई के लिए नौशाद आलम को आयोग में जगह दी गई है। इससे पार्टी का जनाधार अल्पसंख्यक समाज में और भी मजबूत होने के साथ साथ जरुरतमंदों की समस्याओं को सुलझाने में मदद मिलेगी।
इस दौरान अल्पसंख्यक जदयू जिला कमेटी के अध्यक्ष एहतेशाम अंजुम, उप प्रमुख समदानी बेगम भारती, जिला उपाध्यक्ष आमिर मिन्हाज, मुनाजिर आलम, मुखिया तनवीर आलम, जिला पार्षद प्रतिनिधि मो० कैसर आलम राही, पूर्व मुखिया हसनैन अहमद, महफूज जफर मकसुद, जहिरुल आलम, नजर इमाम सिद्दीकी, कृष्णा कुमार उर्फ पप्पू रजक, शहंशाह अंसारी, शेरशाह भारती, हाफ़िज़ सोएब रेजा, नाकिद आलम, नौशाद आलम, मास्टर नजर इमाम, जमील अखतर, अरशद रेजा, पैक्स चेयरमैन निसार कौसर राजा, बजरुल हक, मदन, शहरोज आलम उर्फ पप्पू, गुलाम महफूज, मुकर्रम आलम, साजन कौसर, नाहिद आलम, बहाउद्दीन नौबहार, पंसस दिलीप कुमार यादव, अवेस आलम, मंजुर आलम, नजीब मोहम्मद, सरफराज इगल सहित अन्य लोग मौजूद थे।