टारगेट क्रिकेट एकेडमी 4 विकेट से विजयी,जमील मैन ऑफ द मैच घोषित

SHARE:


टारगेट क्रिकेट एकेडमी बनाम किंग स्टार कागजीयापट्टी क्लब किशनगंज के बीच आज शहीद अशफाक उल्ला खान स्टेडियम खगडा़ किशनगंज में 25-25 ओवरों का एक अभ्यास मैच खेला गया जिसमें किंग स्टार कागजियापट्टी के कप्तान हसनैन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए।

जिसमें तफसिर आलम ने 44 रन कैफ ने 27 रन तहसिफ आलम ने 21 रन एवं सैफ ने 15 रनों का योगदान दिया वही टारगेट क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए नैयरित दास ने दो विकेट इनाम जमील, सौर्य कुमार, शुभम कुमार, प्रियांशु एंव रोहन जोगी ने क्रमशः एक-एक विकेट हासिल किया 134 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टारगेट क्रिकेट एकेडमी 23.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

जिसमें ईनाम जमील ने 25 रन पंचम कुमार ने 25 रन शुभम शेखर ने 20 रन एवं रोहन जोगी ने 20 रनों का योगदान दिया वही किंग स्टार कागजियापट्टी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनिसुर रहमान ने 3 विकेट एवं कैफ, अरबाज , सैफ ने एक-एक विकेट हासिल किया ऑलराउंड परफॉर्मेंस 17 गेंदों में 25 रन एवं 1 विकेट लेने वाले इनाम जमील को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।

मैन ऑफ द मैच इनाम जमील को टारगेट क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर बीर रंजन ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया आज के मैच के अंपायर गणेश साह एवं फैजल खान थे। वही क्रिक हीरोज पर ऑनलाइन स्कोरिंग शुभेंदु घोष ने की।

सबसे ज्यादा पड़ गई