जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात,समस्याओं से करवाया अवगत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना:जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से 1-अन्ने मार्ग में मिलकर विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री सह वित्त मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय डेरामारी मोजाबारी जिनका 04 फ़रवरी 2023 को समाधान यात्रा के दौरान उनके द्वारा लोकार्पण किया हुआ था के सृजित 52 पदों पर जल्द बहाली प्रक्रिया प्रारंभ कर शैक्षणिक सत्र प्रारंभ करने की मांग की ही है।

साथ ही लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम की मांग पर अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय डेरामारी मोजाबारी के एकेडमिक कैम्पस से आवासीय कैम्पस के बीच फुट ओवरब्रिज निर्माण करने का निर्देश भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि को दिया था। परंतु अभी तक इस संबंध में अभी तक विभाग द्वारा कोई कार्रवाई प्रारंभ नहीं किया गया है। साथ ही किशनगंज चुड़ीपट्टी में बहुउद्देशीय वक्फ भवन के शेष भाग चहारदीवारी निर्माण,एक अतिरिक्त ट्रान्सफरमर अधिष्ठापन, कैम्पस में मिट्टी भराई कार्य एवं पेभर ब्लाक का कार्य लंबित रहने पर दस करोड़ की लागत से बने उक्त भवन का हैंडओवर नहीं हो पा रहा है।


अमौर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत खाड़ी एवं रसैली घाट पुल के अधौरे कार्य नदी की धारा परिवर्तित होने के कारण लंबित है,जिस कारण लोगों को बहुत अधिक दूरी तय कर प्रखंड एवं जिला मुख्यालय आवागमन करना पड़ता है।इस संबंध में जल्द निर्माण कार्य पूरा करवाने का आग्रह किया गया है। साथ ही खाड़ी पुल के पश्चिमी एप्रोच निर्माण में भारी अनियमित्ता बरती गई है।जिस कारण पहले बरसात में ही एप्रोच ध्वस्त हो गया है।इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

वही पूर्णियां जिला के बायसी अनुमंडल मुख्यालय में निबंधन कार्यालय नहीं होने पर लोगों की कठिनाई हो रही है।हाल के दिनों में अनियमित विद्युत आपूर्ति के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।इस संबंध में नियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करवाने हेतु जल्द 132/33 स्टेट ग्रिड सब स्टेशन पलासी एवं ठाकुरगंज को जल्द चालू करवाने की मांग की है।

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सभी समस्याओं के उचित समाधान हेतु अपने प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, प्रधान सचिव श्री एस सिद्धार्थ , सचिव श्री अनुपम कुमार को संबंधित विभागीय अधिकारियों से बात कर कारवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। श्री आलम ने बताया की मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पार्टी संगठन,विपक्षी गठबंधन INDIA को मजबूत करने का निर्देश जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम को दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया है।

जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात,समस्याओं से करवाया अवगत