एसएसबी और नेपाल एपीएफ द्वारा चलाया गया संयुक्त गस्ती अभियान

SHARE:

किशनगंज /दिघलबैंक /प्रणव मिश्रा

भारत नेपाल सीमा पर स्थित बॉडर पिलर की सुरक्षा एवं सीमा पर बढ़ रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के द्वारा लगातार चौकसी बरत रहे है। शुक्रवार को एसएसबी 12 वीं वाहिनी की (डी) कंपनी मोहामारी के अधिकारी व जवानों ने नेपाली एपीएफ के जवान व अधिकारियो के साथ संयुक्त पेट्रोलिंग की. कंपनी प्रभारी इस्पेक्टर धुखाराम राणा ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में आतंकी गतिविधियो एवं असमाजिक तत्वों पर रोक लगाने के लिये भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने कमर कस लिया है.

इसी क्रम में एसएसबी एवं एपीएफ के साथ सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग कर सीमा का हाल जाना गया. दोनों देश के जवानों ने बॉडर पिलर संख्या 129 से 131 तक करीब पांच किलो मीटर पैदल पेट्रोलिंग किया. साथ ही दोनों देश के अधिकारियो ने आपस में अपनी तालमेल भी बेहतर की. भारत नेपाल की सीमा खुली हुई है,खुली सीमा का फायदा असामाजिक तत्व न उठा सके इसी को लेकर यह पेट्रोलिंग की गई है.इस संयुक्त पेट्रोलिंग में एसएसबी जवान सहित नेपाल के एपीएफ के अधिकारी व दर्जनों जवान साथ थे.

सबसे ज्यादा पड़ गई