किशनगंज /सागर चन्द्रा
दिघलबैंक थाना क्षेत्र के हाड़ीभिट्ठा बेनीटोला स्थित धान के खेत में एक व्यक्ति का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। धान के खेत के बीच मिट्टी के टीला पर लगे जिलेबी के पेड़ से शव को झूलता पाया गया। जमीन से लगभग 15 फीट की ऊंचाई पर शव को प्लास्टिक की रस्सी के सहारे झूलता देख मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
घटना को लेकर लोग तरह तरह के कयास लगाने लगे। इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही दिघलबैंक पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को पेड़ से नीचे उतारा। लेकिन मौके पर मौजूद भीड़ शव का शिनाख्त करने में नाकाम रही। नतीजतन पुलिस ने शव को अज्ञात मानकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
जहां चिकित्सकों की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम किये जाने के बाद शव को अगले 72 घंटे तक के लिए सुरक्षित रख दिया गया। ताकि शव की शिनाख्त की जा सके।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 176





























