किशनगंज :पुलिस ने तीन फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

16 साल पुराने मारपीट मामले के तीन फरार वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य चार आरोपियों ने गिरफ्तारी के भय से न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। बताते चलें कि वर्ष 2007 में काली प्रतिमा विसर्जन के दौरान मिलनपल्ली मे मारपीट की घटना घटित हुई थी। मामले को लेकर मिलनपल्ली और सुभाषपल्ली निवासी कई लोगों के विरुद्ध टाउन थाना में एससीएसटी एक्ट के तहत कांड संख्या 281/17 दर्ज की गई थी।

लेकिन केस दर्ज होने के बाद से ही सभी आरोपी फरार चल रहे थे। इसी मामले को लेकर न्यायालय ने वांरट निर्गत कर आरोपियों को गिरफ्ताऱ करने का निर्देश पुलिस को दिया था।

पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर सुभाषपल्ली निवासी दो सगे भाई सुबिर साह व पिंटू कुमार साह पिता धीरेंद्र नाथ साह और मिलनपल्ली निवासी बिमल पाल पिता बेनी माधव साह को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। तीनों फरार आरोपियों के गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही चार अन्य फरार नामजद अभियुक्त भजन पाल, जीवन दत्ता, सुरेंद्र सिंह उर्फ बप्पा व टुकटुक सरकार ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

किशनगंज :पुलिस ने तीन फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल