
किशनगंज /सागर चन्द्रा
भारत बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ जवानों ने लगभग 12 करोड़ रुपये मूल्य का सांप का जहर बरामद किया है। जप्त जहर एक शीशे के जार में भरा था और उस पर कोबरा एसपी रेड ड्रैगन, मेड इन फ्रांस कोड नंबर 6097 अंकित था।
आगरा बीओपी पर तैनात 61 वीं बटालियन के जवानों ने गस्त के दौरान तारबंदी के निकट झाड़ियों के बीच छिपा कर रखे सर्पविष भरे जार को बरामद किया।
अज्ञात तस्करों ने जार को बांग्लादेशी अखबार में लपेट कर झाड़ियों के बीच छिपा रखा था।तस्कर की मंशा मौका मिलते ही तस्करी करने की थी। लेकिन जवानों ने उसके सारी योजना पर पानी फेर दिया। बहरहाल बीएसएफ अधिकारियों ने जांच के बाद बरामद 2.460 किलो सर्पविष को बंगाल वन विभाग के हवाले कर दिया।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 190