टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह
डाक बम सेवा समिति बीबीगंज टेढ़ागाछ का पहला जत्था रविवार को अबरखा कटोरिया (देवघर) के लिए रवाना हो गया है।डाक बम सेवा समिति बीबीगंज (टेढ़ागाछ) से हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सावन का पहला सोमवार से 14 सदस्यों का जत्था डाक बम की सेवा में अबरखा कटोरिया के लिए निकल गया है।
डाक बम सेवा समिति के व्यवस्थापक परमात्मा साह एवं गोपाल साह ने बताया हमारी टीम देवघर के रास्ते अबरखा में रविवार की रात से सोमवार की सुबह तक डाक बम की सेवा में लगी रहती है। सेवा के पश्चात्य सदस्यगण देवघर व बासुकीनाथ धाम जाते हैं।उन्होंने बताया डाक बम के सेवा में निःशुल्क सामग्री ठंडा पानी,गुलकोंडी,लेवनटी,काजू,किसमिस,बादाम,चॉकलेट,केला,नीम्बू,सेव,दर्द नाशक दवा,विक्स टेबलेट्स,ठंडा तेल,गर्म पानी,मेंथोपल्स आदि की व्यवस्था रहती है।
जिससे डाक बमों की सेवा की जाती है। उन्होंने बताया कि सोमवार को सेवा करने के बाद हमारी टीम देवघर पहुँच कर बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित करेंगे,फिर बासुकीनाथ धाम में जल अर्पित करने के पश्चात्य बीबीगंज टेढ़ागाछ के लिए वहाँ से प्रस्थान करेंगे।
उन्होंने बताया यह सिलसिला हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रविवार की रात से सोमवार की सुबह तक चलती रहेगी। इस जत्था में परमात्मा साह, गोपाल प्रसाद शर्मा,अमित कुमार दास,गोपाल साह, अलोक साह, देवनारायण सिंह,
उत्तम लाल हरिजन, हरिश्चंद्र मंडल, उपेंदर साह, भागीरथ यादव, बबूल खतवे, मुकेश महतो, मुनशी राम, अरुण खतवे,धीरज राजभर (ऑपरेटर), शीला सिंह (ड्राइवर) शामिल थे।