किशनगंज:सीओ ने ग्रामीणों के शिकायत पर त्वरित कार्रवाई कर कलवर्ट को करवाया अतिक्रमण मुक्त

SHARE:

टेढ़ागाछ /किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत भोरहा पंचायत के वार्ड संख्या 5 में सड़क किनारे सटे कल्भर्ट को मिट्टी से भर कर कलवर्ट को जाम कर देने का मामला प्रकाश में आया हो शुक्रवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए सीओ अजय चौधरी ने कलवर्ट को अतिक्रमण से मुक्त कराया। ज्ञात हो कि कलवर्ट से पानी निकासी का रास्ता बंद कर कलवर्ट पर अतिक्रमण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विगत कुछ दिनों से अंचल अधिकारी अजय चौधरी से मिलकर आवेदन दिया और समस्या से अवगत कराया था।

अंचल अधिकारी अजय चौधरी द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार को घटना स्थल का निरीक्षण किया और संबंधित अतिक्रमणकारी को कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी देकर कलवर्ट से जल निकासी के लिए जाम किये गए मिट्टी को हटवाया और साथ ही इस तरह के गैरकानूनी कार्य को नहीं करने की हिदायत दी।

ग्रामीण कुमुद बोसाक ने बताया कि गांव नदी किनारे होने से बाढ का पानी हर साल हमारे गांव में प्रवेश कर जाता है और एक कल्भर्ट ही है।जिसके सहारे पानी गांव से बाहर निकलता है, लेकिन गांव के ही कुछ व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके से कलवर्ट के मुँह को मिट्टी डालकर जाम कर दिया गया था। प्रशासन के द्वारा किये गये इस कार्य की ग्रामीणों ने सराहना की है। सीओ अजय चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों की शिकायत को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए कलवर्ट से जल निकासी का रास्ता बना दिया गया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई