पूर्णिया /प्रतिनिधि
नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे समकालीन अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।मालूम हो की बायसी थाना पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए विदेशी शराब-1225.815 लीटर ,स्मैक(ब्राउन शुगर)-20.4 ग्राम,कोडीन युक्त कफ सिरप-160.800 के साथ साथ एक चार चक्का वाहन जब्त किया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बायसी श्री आदित्य कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बायसी पु0नि0 रमेशकांत चौधरी एवं अन्य पुलिस बल के सहयोग से अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए उक्त नशीले पदार्थों की बरामदगी की गई है।साथ ही दो तस्करों को भी पुलिस ने धरदबोचा है ।गिरफ्तार तस्करो के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 182





























