सुपौल:छातापुर में ज्वेलर्स की दुकान का भेंटीलेटर तोड़ चोरों ने उड़ाए लाखों रुपए के जेवरात

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


छातापुर।सुपौल।ब्यूरो।सोनू कुमार भगत


छातापुर प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित एक जेवलर्स की दुकान का भेंटीलेटर तोड़ अज्ञात चोरों ने लाखों की जेवरात की चोरी कर ली। घटना की जानकारी पीड़ित जेवलर्स दुकानदार को बुधवार की सुबह में जगने पर हुई। पीड़ित ज्वेलर्स दुकानदार राजीव कुमार ठाकुर ने बताया की नित्य की तरह रात के साढ़े 8 बजे के लगभग दुकान बंद कर दुकान के पीछे स्थित आवास में सोने चले गए थे।

इसी दौरान देर रात अज्ञात चोरों ने बड़े ही बारीकी ढंग से चोरी की घटना को अंजाम देकर लगभग 5-6 लाख की सोने चांदी की जेवरात की चोरी कर ली। इतना ही नही चोर दुकान की मुख्य गेट जो की लकड़ी के किवाड़ नुमा था, उसे खुला ही छोड़ दिया। पीड़ित राजीव ने बताया की अपने दुकान में हुए चोरी की जानकारी उन्हें अपने पिता ब्रह्मानंद ठाकुर के माध्यम से सुबह जागने पर हुई।

जिसके बाद वे दुकान पर पहुंचकर चोरी गई जेवरातों का आकलन किया। इधर, पीड़ित ज्वेलर्स दुकानदार राजीव के पिता ब्रह्मानंद ठाकुर ने बताया की नित्य की तरह वे सुबह के 5 बजे के लगभग जागकर दरवाजे की सफाई करने के लिए दुकान के बाहर आया तो दुकान का मुख्य गेट खुला देखकर आवाक रह गया। तब जाकर जब दुकान के अंदर प्रवेश किया तो देखा की दुकान के शोकेस के जेवरात, समेत अन्य स्थानों के कई जेवरात गायब है। जबकि दुकान के बाहरी भेंटी लेटर भी पूरी तरह से टूटा हुआ है। जिससे अनुमान लगाया गया की भेंटी लेटर के माध्यम से ही चोर दुकान के अंदर प्रवेश किया होगा।

वही चोरी की घटना की जानकारी होने पर आस पड़ोस के लोग जमा हो गए। सभी चोर के इस ढंग से किए गए चोरी को ले हतप्रभ थे। घटना की जानकारी होने पर व्यवसाई संघ के केशव कुमार साह गुड्डू, गोरी शंकर भगत, सूरज चंद प्रकाश, गुड्डू कुमार, सत्य प्रकाश आदि फूंचकर घटना की सूचना छातापुर थाना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। वही पुलिस ने पड़ताल के दौरान चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने के दौरान भेंटी लेटर तोड़ने में उपयोग किए गए एक पिलास भी स्थल से बरामद किया है। उधर, पीड़ित ज्वेलर्स दुकानदार राजीव ने बताया की चोरी की घटना को ले थाने में लिखित आवेदन देकर पुलिस से आवश्यक कार्रवाई अज्ञात चोरों के खिलाप करने की मांग की है। जबकि व्यवसाई संघ ने कहा की पुलिस जल्द चोर गिरोह का पर्दाफाश करें।

सुपौल:छातापुर में ज्वेलर्स की दुकान का भेंटीलेटर तोड़ चोरों ने उड़ाए लाखों रुपए के जेवरात