किशनगंज /सागर चन्द्रा
डा.अनवर हुसैन ने एक बार फिर से सदर अस्पताल के उपाधीक्षक का पदभार संभाल लिया। सरकार के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किये जाने के बाद शनिवार को उन्होंने पदभार संभाला। सदर अस्पताल में प्रवेश करते ही ऐंबुलेंस कर्मियों ने फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया और मिठाईयां भी बांटी। जबकि अस्पताल कर्मियों ने बूके प्रदान कर उनका सम्मान बढ़ाया।
इस मौके पर डा. अनवर हुसैन ने कहा कि पूर्व में वे प्रभारी डीएस के तौर पर कार्यभार संभाल रहे थे। लेकिन सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर उन्हें अस्पताल उपाधीक्षक की कमान सौंपी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा को और अधिक बेहतर बनाने के लिए उनका प्रयास जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने अस्पताल कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाऐगी।
Post Views: 180