किशनगंज:बंगाल पंचायत चुनाव को लेकर अलर्ट मोड पर किशनगंज पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर जिला पुलिस अभी से सतर्कता बरत रही है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के द्वारा वारंटी व फरार बदमाशों की सूची बनायी जा रही है। इसे लेकर एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु ने जिले के सभी थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

पुलिस ऐसे बदमाशों की सूची बना रही है जो चुनाव के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। इसके साथ ही बंगाल से सटे इलाकों में पुलिस के द्वारा विशेष रूप से सतर्कता बरती जा रही है और चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि बहुत जल्द बंगाल व बिहार पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक भी आयोजित की जाएगी।

किशनगंज:बंगाल पंचायत चुनाव को लेकर अलर्ट मोड पर किशनगंज पुलिस

error: Content is protected !!