किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोतल बीयर के साथ एक युवक को गिरफ्ताऱ किया है। गलगलिया चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने बंगाल की दिशा से आ रही डब्ल्यूबी 74 ऐजेड 8982 नंबर की होंडा स्कूटी को रोका।
तलाशी लेने पर स्कूटी की डिक्की से 650 एम एल की एक बोतल बीयर बरामद कर चक्करमारी निवासी मनोज सिंह पिता तपन चंद्र सिंह को गिरफ्ताऱकर जेल भेज दिया।
Post Views: 163