किशनगंज :आजाद ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर पर 23 लाख रुपए गबन का आरोप ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

ऑडिट में हुआ गबन का खुलासा

किशनगंज /सागर चन्द्रा


ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर के द्वारा 23 लाख रुपए गबन करने का मामला सामने आया है। शहर के मोतिबाग चौक स्थित श्री आजाद ट्रांसपोर्ट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड किशनगंज शाखा के मैनेजर मुनेश्वर लाल कर्ण पर कंपनी के अधिकारियों ने गबन करने का आरोप लगाते हुए टाउन थाना में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार गत 29 जनवरी को कम्पनी के मुख्य शाखा द्वारा सुनील कौशिक नामक व्यक्ति को निरक्षक नियुक्त कर ऑडिट के लिए किशनगंज शाखा भेजा गया था। निरक्षण के दौरान किशनगंज शाखा के प्रबंधक मुनेश्वर लाल कर्ण के द्वारा प्रस्तुत बहीखाते में यह दिखाया गया कि कंपनी का बाजार में उधार 13 लाख 20 हजार 513 रुपया है एवं नगद क्लोजिंग बैलेंस 9 लाख 93 हजार 036 रुपया कुल 23 लाख 13 हजार 549 रूपया है।

जिसके बाद किशनगंज शाखा प्रबंधक मुनेश्वर लाल कर्ण ने एक चेक अंडरटेकिंग कम्पनी के नाम से बना कर दे दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि बकाया राशि का देनदार वे स्वयं हैं। जिसका भुगतान जल्द ही कम्पनी को कर दिया जाऐगा। लेकिन उनके द्वारा भुगतान नहीं किये जाने पर 31 जनवरी को कंपनी के द्वारा लिखित सूचना दी गई कि वे दिनांक 10 फरवरी 2023 को रुपया अवश्य कम्पनी में जमा कर दें।

लेकिन आरोपी प्रबंधक ने तय तिथि तक रूपया जमा नहीं किया। इसके बाद कंपनी के द्वारा कई बार उन्हें रुपया जमा करने का निर्देश दिया गया। लेकिन आरोपी प्रबंधक लगातार टालमटोल करता रहा। इसके बाद कम्पनी द्वारा नियुक्त निरिक्षण सुनील कौशिक किशनगंज पहुंचे और ग्राहकों से जब पूछताछ की तो पता चला किसी के पास श्री आजाद ट्रांसपोट कम्पनी प्रा० लि० किशनगंज शाखा का पैसा बकाया नहीं है। मैनेजर मुनेश्वर ने सारा बकाया बाजार से वसूल कर लिया है। नतीजतन कंपनी के पूर्णिया शाखा प्रबंधक इलियास अली को मुनेश्वर के विरुद्ध केस दर्ज करने का निर्देश दिया गया। जबकि टाउन थाना में केस दर्ज होते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

किशनगंज :आजाद ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर पर 23 लाख रुपए गबन का आरोप ,जांच में जुटी पुलिस