Kishanganj:सुहिया घाट स्थित रेतुआ नदी पर बना चचरी पुल तेज बहाव में हुआ ध्वस्त, जान जोखिम में डाल कर नदी पार कर रहे है ग्रामीण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट :विजय कुमार साह 

किशनगंज जिले के  टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियाँ पंचायत स्थित सुहिया घाट में रेतुआ नदी पर बना चचरी पुल सोमवार की शाम नदी के तेज बहाव में पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताते चलें कि कलियागंज एवं पलासी क्षेत्र की लाइफ लाइन माने जानेवाली सुहिया स्थित  रेतुआ नदी में बनी चचरी पुल के क्षतिग्रस्त होने से यातायात पुरी तरह बाधित है। पुल के ध्वस्त होने से लगभग छह  हजार की आबादी प्रभावित हुई है।बता दे की इस घाट पर नाव की अभी व्यवस्था नहीं है।

फिलहाल यहाँ आवाजाही के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।जरूरत मंद लोग पानी में घुसकर नदी पार करने को विवश है।रोजमर्रे की जरूरत को पूरा करने के लिए आज भी यहाँ के स्थानीय लोगों को बाइक लेकर जाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से टेढ़ागाछ क्षेत्र के,चैनपुर,बेतबाड़ी, हवाकोल, दर्जन टोला, खजूरबाड़ी,गम्हरिया, देवरी,रहमतपुर, पंखाबाड़ी,डाकपोखर,धाधर लोचा,बैगना,गिल्हनी,तेधरिया आदि दर्जनों गांव के लोगों का आवाजाही इसी होकर हुआ करता है।

गौरतलब है कि बरसात में जिला मुख्यालय, अस्पताल व नजदीकी बाजार सहित अन्यत्र जगहों तक जाने आने के लिए सुहिया घाट से गुजरना पड़ता है।जहाँ सदियों से स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आरसीसी पुल की मांग की जा रही है, लेकिन अबतक कोई तारणहार नहीं मिला।सुहिया घाट पर पुल के निर्माण की मांग को अमलीजामा पहनाने वाले शायद कौन होंगे किसी को नहीं मालूम,फिरभी स्थानीय ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से सुहिया घाट पर पुल निर्माण कराने की मांग की है। नाविक ने बताया कि नाव निजी स्तर से तैयार किया जा रहा है। नाव बनाने में 15 दिनों का समय लगेगा उसके बाद हीं नाव से लोग नदी पार कर सकेंगे।

Kishanganj:सुहिया घाट स्थित रेतुआ नदी पर बना चचरी पुल तेज बहाव में हुआ ध्वस्त, जान जोखिम में डाल कर नदी पार कर रहे है ग्रामीण