शराब की खेप के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार भेजा गया जेल

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की खेप के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। डेमार्केट सब्जी मंडी के निकट टीम ने संदेह के आधार पर स्कूटी सवार को रोका। डब्ल्यूबी 77 ए 8917 नंबर की टीवीएस स्कूटी पर रखे दो बड़े बैग की तलाशी लेने पर टीम की आंखें फटी की फटी रह गई। दोनों बैगों में शराब की बोतलें भरी पड़ी थी।

टीम ने बैग से 375 एम एल की 26 बोतल, 180 एम एल की 22 टेट्रा पैक, 750 एम एल की दो बोतल विदेशी शराब के साथ साथ 500 एम एल की 12 केन बीयर, 600 एम एल की 15 बोतल और 300 एम एल की छह बोतल देशी शराब बरामद कर लाइन खानकाह निवासी मो.राजा पिता मो.सुलेमान को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई