किशनगंज /प्रतिनिधि
शनिवार को नगर परिषद अंतर्गत लोहारपट्टी वार्ड संख्या 07 फारूक कॉलोनी में किशनगंज जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया। मालूम हो की सांसद डा जावेद आजाद की अध्यक्षता में चलाए गए सदस्यता अभियान में दर्जनों लोगो को पार्टी की सदस्यता दिलवाई गई ।मोहब्बत की दुकान के बैनर तले चलाए गए सदस्यता अभियान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है। इस मौके पर सांसद डॉ जावेद आजाद ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया ।
सांसद डॉ जावेद आजाद ने कहा कि राहुल गांधी पूरे देश में घूम घूम कर यह संदेश दे रहे है की जब तक मोहब्बत रहेगी तब तक मुल्क बेहतर रहेगा लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस देश के लोगो में खौफ पैदा करने में जुटी हुई है इसे दूर करने की जरूरत है ।
उन्होंने कहा की राहुल गांधी से प्रेरणा लेते हुए यहां भी मोहब्बत की दुकान खोली गई है।वही उन्होंने बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी द्वारा राहुल गांधी की तुलना ओसामा बिन लादेन से किए जाने के सवाल पर कहा की भाजपा के नफरत की दुकान धीरे धीरे बंद होना शुरू हो चुका है साथ ही बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मुल्क किसी के बाप का नहीं है। वही कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली उर्फ चिंटू ने कहा की नगर के सभी वार्डो में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा ।