मौके पर एसडीपीओ गौतम कुमार जांच हेतु पहुंचे । टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र की घटना।
रिपोर्ट : विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय के नजदीक टेढ़ागाछ फुलबड़िया रोड स्थित जीवन दीप नर्सिंग होम में सोमवार को एक युवक का शव फंदे से लटका मिला।इस घटना से टेढ़ागाछ में सनसनी फैल गयी है। मृतक की शिनाख्त गौरव कुमार निवासी मोतीबाग किशनगंज के रूप में हुई है।बताया जाता है की मृतक नर्सिंग होम में युवक काम करता था।
घटना की सूचना टेढ़ागाछ पुलिस के माध्यम से वरीय अधिकारियों को दी गई। तबतक घटना स्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी। शव को घंटो टेढ़ागाछ पुलिस के अभिरक्षा में रखा गया। इस दौरान घटना स्थल पर देखे वालो की भीड़ जुटने लगी।तबतक पुलिस द्वारा नर्सिंग होम में किसी को प्रवेश करने नहीं दिया गया।जबतक घटना स्थल पर वरीय पुलिस अधिकारी नहीं पहुंचे ।
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ गौतम कुमार एवं फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंची और गहनता से जांच की गई। जाँच के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया है।
एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया फोरेंसिक टीम द्वारा जाँच की गई है। मृतक गौरव कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेजा गया है।पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।


























