आग लगने से एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।लाखो की संपत्ति का हुआ नुकसान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शहर से सटे गाछ पाड़ा में खाना बनाने के दौरान आग लगने से एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए । अगलगी की इस घटना में लाखो की संपत्ति का नुकसान हुआ है ।आग इतनी भयावह थी की देखते ही देखते घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक घर में महिलाएं खाना बना रही थी उसी दौरान आग लग गया ।महिलाए जब तक आग बुझाने के लिए पानी लाने गई तब तक रसोई में रखा गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गया ।

जिससे आस पास के घरों में भी आग फेल गई ।आगे ने देखते ही देखते कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया।वही ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका ।इस दौरान पूरे गांव में अफरा तफरी का माहोल उत्पन्न हो गया ।सारा सामान जल जाने की वजह से गृह स्वामी का रो रो कर बुरा हाल है और ग्रामीण उसे सांत्वना देते दिखे ।

स्थानीय मुखिया ने बताया की तैमूर रहमान के चार बेटों का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया ।उन्होंने कहा की सभी परिवार गरीब है और प्रशासन से वो मांग करते है की मुआवजा मिलना चाहिए ।वही आग लगने की सूचना पर अंचलाधिकारी समीर कुमार मौके पर पहुंचे और उम्हीने कहा की पीड़ित परिवारों को आपदा विभाग के द्वारा उचित अनुग्रह अनुदान प्रदान किया जाएगा ।

आग लगने से एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।लाखो की संपत्ति का हुआ नुकसान