किशनगंज :धोबिनिया गांव स्थित काली मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित,निकाला गया कलश यात्रा,भक्तिमय हुआ वातावरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पोठिया (किशनगंज) राजकुमार

पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत के धोबिनिया गांव में काली मंदिर में काली माता,पार्वती माता,व शिव जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन को लेकर कन्याओं व महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। मंदिर प्रांगण से 108 कन्याएं माथे पर कलश लेकर गाँव का भ्रमण कर ओदरा काली मंदिर स्थित डोंक नदी घाट की पवित्र जल कलशों में भरकर मंदिर प्रांगण पहुंची।

इस दौरान धर्म की जय हो,अधर्म का नाश हो,जय श्रीराम, बजरंगबली की जय समेत अन्य जयकारे से भक्ति मय माहौल बना रहा।बताते चले कि रविवार से शुरू हुए इस धार्मिक आयोजन का समापन बुधवार को होगा।वहीं इस धार्मिक अनुष्ठान के दूसरे दिन सोमवार को प्रतिमाओं का श्रद्धा और उत्साह के साथ विद्वान पंडित नारायण झा,उपेंद्र झा,राधाकांत झा,सीतानंद झा द्वारा धार्मिक रीति रिवाज व मंत्रोच्चारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा किया गया।

वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शंकर दयाल सिंह,यशवंत सिंह,बलवंत सिंह,अनिल कुमार वर्मा,रोहित राज सिंह,प्रीतम राज सिंह,ममता सिंह,कांति देवी,नीता सिंह,शुभन्ति देवी,पूनम देवी,प्रिया कुमारी सहित स्थानीय ग्रामीण अहम भूमिका निभा रहें हैं।

किशनगंज :धोबिनिया गांव स्थित काली मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित,निकाला गया कलश यात्रा,भक्तिमय हुआ वातावरण