अररिया :फारबिसगंज में दर्दनाक सड़क हादसे में शिक्षक की मौत,दो घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज /बिपुल विश्वास

रविवार की सुबह फारबिसगंज में हादसों का दिन रहा। अलग-अलग घटनाओं में सड़क हादसे में जहां दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं दूसरी एक अन्य सड़क हादसे में एक सरकारी शिक्षक की मौत हो गई ।फारबिसगंज के रामपुर ओवरब्रिज के पास घर जा रहें शिक्षक की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई।

घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना फारबिसगंज थाना की पुलिस को दी गई।फारबिसगंज थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक शिक्षक फारबिसगंज के +2 ली एकेडमी में शिक्षक के तौर पर कार्यरत थे।

मृत शिक्षक मधेपुरा के आलमनगर थाना क्षेत्र के बिस पट्टी वार्ड संख्या नौ निवासी युगल सरदार के 44 साल के बेटे यदु सरदार बताए जा रहे।मृतक शिक्षक के बड़े भाई शिवकुमार सरदार ने बताया कि उनके छोटे भाई यदु सरदार फारबिसगंज ली एकेडमी में साइंस शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। फारबिसगंज में ही भाड़े के मकान पर अपने बच्चों के साथ रहते थे।

रविवार होने के कारण यदु सरदार अपने घर मधेपुरा के बिस पट्टी के लिए निकले थे। इसी दौरान रामपुर ओवरब्रिज के पास पेट्रोल पंप से निकले कि इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने उनको रौंद दिया।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फारबिसगंज थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया, जहां पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

अररिया :फारबिसगंज में दर्दनाक सड़क हादसे में शिक्षक की मौत,दो घायल