पीड़ित को ही हाजत में कर दिया था बंद
किशनगंज /सागर चन्द्रा
जियापोखर थानाध्यक्ष संजना प्रसाद को एसपी इनामुल हक मेगणू ने निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है। तत्कालीन थानाध्यक्ष संजना प्रसाद पर पुलिस विभाग का गोपनीयता भंग करने के साथ कई अन्य गंभीर आरोप लगे थे। जिसके बाद एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया।वहीं सूत्रों की मानों तो तत्कालीन थानाध्यक्ष सजना प्रसाद थाना के अधिकतर काम में एक निजी युवक की सहायता लेती थी।
जिससे विभाग की गोपनीयता भंग हो रही थी। इतना ही नहीं स्थानीय ग्रामीणों ने भी थानाध्यक्ष की शिकायत एसपी से की थी।विगत दिनों जियापोखर थाना क्षेत्र के एक एसबीआई सीएसपी केंद्र में चोरी की घटना हुई थी। घटनास्थल थाना से महज कुछ दूरी पर था। पीड़ित सीएसपी संचालक लवन लाल सिंह ने चोरी की घटना की शिकायत दर्ज की थी। जिसके बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष ने चोरी हुई सामानों का बील मांगा था।
लेकिन पीडित संचालक के द्वारा बील देने को लेकर कुछ गड़बड़ी हुआ था। घटना के बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष संजना प्रसाद ने पीड़ित सीएसपी संचालक के साथ बदसलूकी करते हुए उसे थाना हाजत मे बंद कर दिया था। जिसका फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया था।
मामले को लेकर पीड़ित सीएसपी संचालक लवन लाल सिंह ने एसपी से शिकायत की थी। शिकायत मिलने के बाद एसपी ने मामले का जांच कर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। बताते चलें कि 2018 बैच की सब इंस्पेक्टर संजना प्रसाद ने कुछ माह पूर्व ही जियापोखर थानाध्यक्ष की कमान संभाली थी। लेकिन उनका कार्यकाल विवादों से घिरा रहा।