अंधेरे का फायदा उठा कर कई हुए मौके से फरार
किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। दरअसल टीम को हवाई अड्डा के निकट कुछ लोगों के द्वारा शराब का सेवन करने की जानकारी मिली थी। सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी की। लेकिन छापेमारी टीम को देखकर शराबियों के बीच भगदड़ मच गई। अंधेरे का फायदा उठाकर कई युवक मौके से फरार हो गया।
लेकिन हवाई अड्डा निवासी संजीत पोद्दार को जवानों ने दबोच लिया। मौके से 750 एम एल की बोतल में शेष बचे 700 एम एल विदेशी शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
जांच के दौरान आरोपी के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हो गई। आरोपी के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
Post Views: 215