रिपोर्ट :अब्दुल करीम
किशनगंज में ठगी का शिकार अभियंता न्याय के लिए दर दर की ठोकर खाने पर मजबूर है ।बता दे की कथित रेडियंट अस्पताल और फार्मासिस्ट कॉलेज के संचालक मिस्वाह उद्दीन के ऊपर 30 लाख रुपए ठगी किए जाने का आरोप सैयदुर रहमान निवासी हलीम चौक के द्वारा लगाया गया है। इस ठगी के मामले को लेकर पीड़ित अभियंता सईदूर रहमान के द्वारा कोर्ट में मामला दर्ज करवाया गया जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी ।
पीड़ित ने बताया की वो दुबई में नौकरी करते थे और जमीन दिलवाने के नाम पर मिसवाह के द्वारा तीस लाख रूपया लिया गया जिसका प्रमाण उनके पास मौजूद है। लेकिन न तो जमीन ही दिया जा रहा है और न ही रूपया वापस किया जा रहा है। पीड़ित ने बताया की मिसवाह रिश्ते में उनका साढू लगता है और उनकी पत्नी को भी अपने कब्जे में रखे हुआ है ।पीड़ित ने कहा की उनके साथ बुरी तरह से मारपीट भी किया गया और अब वो अपनी तीन बेटियों को लेकर अकेले रहने पर मजबूर है ।
यही नहीं मुकदमा दायर करवाए जाने के बाद अलग अलग लोगो से उन्हें धमकी दिलवाई जा रही है ।पीड़ित ने बताया की भाजपा के टिकट से कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके अब्दुर रहमान ने उन्हें फोन पर मुकदमा वापस लेने की धमकी दिया है। साथ एक पूर्व वार्ड पार्षद राजू से भी धमकी दिलवाया गया है ।
पीड़ित ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है ।वही पुलिस ने पूरे मामले को लेकर थाना कांड संख्या 196/23 दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है ।वही इस पूरे मामले पर जब मिसवाह से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने पहले तो किसी तरह के मामले से इंकार किया और बाद में फोन को काट दिया।देखने वाली बात होगी की पुलिस मिसवाह और धमकी देने वाली अब्दुर रहमान,राजू को कब गिरफ्तार करती है ।