पूर्णिया /प्रतिनिधि
पूर्णिया पुलिस ने महिलाओं को ब्लैक मेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल किया है ।दरअसल पुलिस अधिक्षक को लगाकर शिकायत मिल रही थी की कुछ लोग महिलाओं की तस्वीर और वीडियो बना कर ब्लैकमेल कर रहे है जिसके बाद पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर श्री पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम के द्वारा आज मंगलवार को वैज्ञानिक अनुसंधान एवं साक्ष्य संकलन के आधार पर उक्त गिरोह के दो अपराध कर्मियों को भागलपुर जिले से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त के मोबाइल से पीड़ित महिला के साथ-साथ कई अन्य महिलाओं के अश्लील फोटो एवं वीडियो बरामद किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा पूछ ताछ के क्रम में बताया गया कि वह लोग पहले महिलाओं को झांसा देकर पैसे का लालच देकर उनका नग्न फोटो एवं वीडियो अपने पास मंगवाते थे, तत्पश्चात उस वीडियो एवं फोटो को वायरल करने का धमकी देकर उनसे ब्लैकमेल कर अपने खाते में पैसे मंगवाते थे।