किशनगंज /सागर चन्द्रा
बीमारी से तंग आकर महिला ने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया। घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य मजदूरी करने के लिए घर से बाहर थे। दिघलबैंक थाना क्षेत्र के शक्तिनगर गांव में घटित घटना के कुछ ही देर बाद 60 वर्षीय सोहागनी सोरेन की मौत हो गई।
मजदूरी कर घर वापस लौटने पर सोहागनी को मृत देख परिजनों के होश उड़ गए। इस बीच स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।



























