किशनगंज :शीतलपुर पंचायत में जन अधिकार पार्टी के द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पोठिया (किशनगंज):- राजकुमार

पोठिया प्रखंड क्षेत्र के शीतलपुर पंचायत में रविवार को जन अधिकार पार्टी जिला इकाई किशनगंज की ओर से सदस्यता अभियान चलाया गया। पार्टी के जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर के नेतृत्व में चलाए गए सदस्यता अभियान में दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नासिक नदीर ने कहा कि जन अधिकार पार्टी ने हमेशा से गरीब असहाय मजलूमों की लड़ाई लड़ने का काम किया है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने संकट के घड़ी में भी जन सेवा कर एक मिशाल कायम किया है।

उन्होंने पार्टी में शामिल नए सदस्यों से आह्वान किया कि पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव के विचारों को जन जन तक पहुंचाना है। इस अवसर पर पार्टी के जिला सचिव रेहान आलम छात्र जिला अध्यक्ष इम्तियाज नसर समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता व दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

किशनगंज :शीतलपुर पंचायत में जन अधिकार पार्टी के द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान

error: Content is protected !!