गिरफ्तारी में एसडीपीओ गौतम कुमार,इंस्पेक्टर सुनील पासवान,थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह की रही है महत्वपूर्ण भूमिका
किशनगंज /प्रतिनिधि
शहर के फरिंगोला मद्य निषेध चेक पोस्ट पर बीते 20 अप्रैल को 36 लाख 50 हजार भारतीय रुपये, विदेशी करेंसी व दो बोतल शराब के साथ पकड़े गए व्यक्ति बंगाल के कोलकाता हुगली निवासी सैयद जियाजुर रहमान और उसके साथ गिरफ्तार पांच लोगो को टाउन थाना पुलिस ने शनिवार को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है ।सभी आरोपियों को दो दिनों के रिमांड पर लिया गया है. रिमांड पर लेने के लिए पुलिस के द्वारा न्यायालय में अर्जी दाखिल की गई थी. रिमांड पर लिए गए सैयद जियाजुर रहमान सहित अन्य पांच लोगों से कई घण्टे तक पूछताछ की गई.
पुलिस के द्वारा पकड़े गए आरोपी के किन किन लोगों से सम्बंध है. इनका क्या क्या कारोबार है, कारोबार कहां कहां फैला हुआ है यह पूछताछ की जा रही है. साथ ही बरामद रुपये के बारे में भी पूछताछ किया जा रहा है। वही पुलिस पकड़े गए आरोपी की पूरी कुंडली खंगाल रही है।पुलिस सूत्रों की माने तो कई चौकाने वाले खुलासे हो सकते है। गौरतलब हो की बीते दिनों उसकी गिरफ्तारी के बाद उसकी तस्वीर टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल ,मंत्री फिरहाद हकीम सहित अन्य लोगो के साथ वायरल हुआ था ।जिसके बाद जांच एजेंसियों के कान खड़े हो गए ।
पुलिस द्वारा पकड़े गए छह आरोपियों के आपस मे सम्बंध को लेकर भी पड़ताल की जा रही है. हालांकि पूछताछ में क्या क्या बातें खुलकर सामने आयी है इसे फिलहाल सुरक्षा कारणों से गोपनीय रखा गया है. वही एसडीपीओ गौतम कुमार ने भी आरोपी से पूछताछ की. मालूम हो कि 20 अप्रैल को बंगाल सीमा के पास
फरिंगोला चेक पोस्ट पर टाउन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद उसे गिरफ्तार किया था ।इसकी गिरफ्तारी में एसडीपीओ गौतम कुमार ,टाउन थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह,इंस्पेटर सुनील पासवान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
गौरतलब हो की एक कार पर सवार जियाजुर सहित छह लोगों को पकड़ा गया था. कार से 36 लाख 50 हजार भारतीय नोट, विदेशी करेंसी व दो बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया था व नौ मोबाइल जब्त किया गया था.गिरफ्तार जियाजूर का संबंध बंगाल के कई नेताओ और रसूखदार लोगो के साथ बीते दिनों तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ चुकी है और कई चौकाने वाले खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
नोट:फाइल फोटो