किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है। बालूचुक्का के समीप घात लगाकर बैठी टीम ने बंगाल की दिशा से आ रही बीआर 37 एसी 0406 नंबर की होंडा एसपी बाइक को रोका।
तलाशी लेने पर बाइक की डिक्की से 2.250 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। शराब बरामद होते ही बाइक सवार उत्तर ठाकुरबाड़ी रोड निवासी दिलीप सोनार और उसके बेटे कुंदन साह उर्फ कुंदन सोनार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
Post Views: 166