किशनगंज :अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम ,थाने में पीड़ित के द्वारा दिया गया आवेदन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/देवाशीष चटर्जी


बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 07 मिल्लतनगर में बीती रात अज्ञात चोरों ने बन्द घर में चोरी की घटना को दिया अंजाम।प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 07 मिल्लतनगर में मो तमिजुद्दीन बकरीद के पर्व को मनाने के लिए सपरिवार अपने गांव टेढ़ागाछ गए हुए थे एव मकान बन्द हालत में था।

तभी बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा मो तमिजुद्दीन के घर से जेवरात, नगदी रुपये सहित घर में रखे अन्य सामानों को चोरी कर लिया गया।वहीं अहली सुबह जब पड़ोस के लोगों ने घर का ताला टूटा हुआ देखा एवम घर में रखे सामानों को बाहर बिखरा पड़ा हुआ देखा तो घटना की जानकारी गृह मालिक मो तमिजुद्दीन एवम बहादुरगंज पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही गृह मालिक तमिजुद्दीन एवम बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी से अवगत हुए।


थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने कहा कि गृह मालिक मो तमिजुद्दीन के द्वारा दिये गए लिखित शिकायत पर बहादुरगंज थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है जल्द ही मामले में संलिप्त चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

किशनगंज :अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम ,थाने में पीड़ित के द्वारा दिया गया आवेदन