किशनगंज /प्रतिनिधि
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर अतुल वैद्य एवं डॉक्टर छवि रमन वैद्य के सौजन्य से जिला शतरंज संघ द्वारा रविवार को स्थानीय इंडोर स्टेडियम में छोटे उम्र के शतरंज खिलाड़ियों के बीच एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 2 दर्जन से अधिक बाल खिलाड़ियों ने भाग लिया।
संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने बताया कि कि अंडर -6 आयु वर्ग में विवान के बाद, सार्थक आनंद, श्री जयपाल, काव्या जैन ,अयंतिका, समृद्धि प्रिया एवं अन्य ने जगह बनाई। वहीं अंडर -12 विभाग में पलचीन के बाद क्रमशः ऋत्विक मजूमदार ,सुरोनोय दास, हार्दिक प्रकाश ,धान्वी कर्मकार ,हिमांश जैन, आयुष आनंद, विवान दे, मानव तामांग ,आरव कुमार, युवराज साह ,रमित जैन, ग्रंथ जैन ,किशलय कृष्ण, रीतेश कुमार एवं अन्य काबीज हुए।
कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि वैद्य दंपत्ति ने कहा कि शतरंज खेल में बहुत सारे अच्छाईयों के साथ-साथ एक अच्छाई यह भी है कि यह खेल खिलाड़ियों को मोबाइल से दूर रखने में बहुत हद तक कामयाब होता है, जो छोटे उम्र के विद्यार्थियों के लिए आज के दिन की एक बड़ी समस्या है।
मौके पर अभिभावक के रूप में बासुकीनाथ गुप्ता, मयंक प्रकाश,विशाल जैन, वर्धमान वैद्य, बापी चंद्र बनिक, हर्षवर्धन विश्वास, संघ के सहायक सचिव रोहन कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।