टेढ़ागाछ/ किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत बेणुगढ़ टीला में शुक्रवार को बीजेपी के बैनर तले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।इस कार्यक्रम की अध्यक्ष रवि कुमार दास प्रखंड अध्यक्ष और उद्घाटन लखन लाल पंडित जिला महामंत्री बीजेपी ने की। इस अवसर पर बाबा साहेब की फोटो पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किया गया। जिला महामंत्री लखनलाल पंडित ने कहा कि सभी राजनीतिक दल पिछड़ा समाज का शोषण करने का काम करते हैं और सत्ता का दुरुपयोग किया जाता है।उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर द्वरा भारतीय संविधान के प्रारूप तैयार करने में अहम भूमिका निभाने की चर्चा की।
उन्होंने कहा बाबा साहेब अंबेडकर का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था।वे बचपन से ही छुआछूत एवं जातीय भेदभाव को दूर करने के लिए संकल्पित थे।उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की।उच्च शिक्षा ग्रहण कर उन्हें आजाद भारत के लिए संविधान निर्माण समिति का सदस्य बने का मौका मिला।उन्होंने भारत को एक अच्छा संविधान दिया।उन्होंने जीवनभर समानता के लिए संघर्ष किया।इसलिए पूरे भारत में उनका जन्मदिन समानता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष रवि कुमार दास ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।इधर सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में भी डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई।




























