फारबिसगंज राजद कार्यालय में हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती

SHARE:

रिपोर्ट :अरुण कुमार

फारबिसगंज शहर में शुक्रवार को भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। मौके पर शहर के विभिन्न स्थानों के अलावे अस्पताल रोड स्थित राजद कार्यालय में उनके तेल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए राजद कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सभी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया ।


मौके पर मौजूद वरिष्ठ राजद नेता मनीष यादव, राजद जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे, बजरंग बिहारी यादव, प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल के अलावा अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की विचारधारा वर्तमान समय में देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कहा कि राजद बाबा साहब के विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। यही वजह है कि वर्तमान समय में केंद्र के तानाशाही रवैया एवं लोकतंत्र की हत्या जैसी कृत के खिलाफ राजद कार्यकर्ता बाबा साहब के संविधान की रक्षा करने में लगे हुए हैं।

सबसे ज्यादा पड़ गई