किशनगंज/विजय कुमार साहा
टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनियाँ पंचायत स्थित कुवाड़ी से खुरखुड़िया जाने वाली कच्ची सड़क कीचड़मय है।जिस होकर अवाम के लिए चलना मुश्किल हो गई है।इस वर्ष अधिक बारिस होने के कारण मुख्य सड़क कुवाड़ी से खुरखुडिया तक कच्ची सड़क कीचड़मय है।जिसके कारण इस होकर लोगों के लिए आवाजाही करना भारी आफत हो गई है। इस सड़क पर बाइक व पैदल तो दूर की बात ट्रेक्टर चलाना मुश्किल साबित हो रहा है।रोज इस सड़क पर गाड़ी फस जाती है और जाने आने वालों की परेशानी सामना करना पड़ता है।यह सड़क वर्षो से प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार बना हुआ है।
झाला से निसन्दरा तक जाने वाली पक्की सड़क से 8 छोटे छोटे गाँव की आबादी को जोड़ती है। यह कच्ची सड़क हवाकोल ,तेपुआबाड़ी ,खुरखुरिया,ठौवापाड़ा,दर्जन,पुरन्धा, कुवाड़ी इत्यादि गाँव को मुख्य सड़क से कुवाड़ी में जोड़ती है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया उन्हें जनप्रतिनिधियों ने बहुत दिनों से ठगते आ रहे हैं।वे पक्की सड़क बनवाने का भरोसा देते आ रहे हैं, कि सड़क पास हो गया है बहुत जल्दी काम शुरू किया जाएगा। लेकिन आजादी के 70 वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ। अभी बरसात का समय है लोगों को आवाजाही को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है।उन्होंने प्रशासन और जनप्रतिनिधि से पक्की सड़क बनवाने की मांग की है।
ग्रामीणों में राजकुमार मंडल,बलदेव मंडल,सहदेव मंडल,किशन लाल मंडल,मायानन्द मंडल,धीरज मंडल,नीतीश कुमार,बिनोद मंडल,पंचानंद मंडल सहित अन्य लोगों ने प्रशासन से सुधि लेने की मांग की है।